यह डाक्यूमेंट एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड है, इस पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000, (“अधिनियम”) उसमें समय-समय पर हुए बदलाव और उससे जुड़े नियम लागू होंगे। इसके अलावा, इस पर उन कानूनों के भी बदले हुए प्रावधान लागू होंगे जिनमें इस अधिनियम का इस्तेमाल करके बदलाव किया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड कंप्यूटर सिस्टम के ज़रिए तैयार किया गया है और इस पर किसी तरह के फ़िज़ीकल या डिजिटल हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है।
कृपया न्यूज़लेटर सब्सक्राइब और एक्सेस (नीचे परिभाषित) करने से पहले इन नियमों और शर्तों (“नियम“) को ध्यान से पढ़ें। ये शर्तें न्यूज़लेटर तक आपके एक्सेस और सब्स्क्रिप्शन को नियंत्रित करती हैं और आपके एवं PhonePe प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक कानूनी रूप से समझौता बनाती है, जिसका रजिस्टर्ड कार्यालय ऑफिस-2, फ्लोर 5, विंग A, ब्लॉक A, सलारपुरिया सॉफ्टज़ोन, सर्विस रोड, ग्रीन ग्लेन लेआउट, बेलंदूर, बेंगलुरु, कर्नाटक – 560103, भारत में है।
इन शर्तों में ‘PhonePe’ के अर्थ में इसकी सहयोगी, संबद्ध, सहायक कंपनियाँ, समूह कंपनियाँ, उनके संबंधित अधिकारी, निदेशक, कर्मचारी, प्रतिनिधि और एजेंट शामिल होंगे। आप सहमत हैं और स्वीकार करते हैं कि आपने इन शर्तों को पढ़ा है और यदि आप इन शर्तों से सहमत नहीं हैं या उनका पालन नहीं करना चाहते हैं, तो आप किसी भी तरीके से न्यूज़लेटर एक्सेस या सब्सक्राइब नहीं कर पाएंगे। आप यह भी समझते हैं कि PhonePe प्लेटफ़ॉर्म के आपके उपयोग/एक्सेस के आधार पर आप पर PhonePe प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध वेबसाइट की अन्य सभी पॉलिसी, सामान्य या प्रोडक्ट विशेष नियम और शर्तें (नीचे परिभाषित) आप पर लागू होंगी। इन नियम और शर्तों में समय-समय पर बदलाव होता रहता है। हम किसी भी समय PhonePe वेबसाइट, PhonePe मोबाइल एप्लिकेशन और किसी भी अन्य डिवाइस/संपत्ति पर अपडेटेड वर्शन पोस्ट करके इन शर्तों में संशोधन कर सकते हैं जिनका स्वामित्व PhonePe के पास है और जो इसी के ज़रिए होस्ट और संचालित होता है (सामूहिक रूप से इसे “PhonePe प्लेटफॉर्म” कहा जाता है)। इन शर्तों के अपडेटेड वर्शन पोस्ट किए जाने के तुरंत बाद प्रभावी होंगे। ऐसे अपडेट/परिवर्तनों के लिए समय-समय पर इन शर्तों की समीक्षा करना आपकी ज़िम्मेदारी है। साथ ही, इन अपडेट/परिवर्तनों की पोस्टिंग के बाद भी, अगर आप PhonePe प्लेटफ़ॉर्म को लगातार इस्तेमाल करते हैं तो यह माना जाएगा कि आप इन सभी अपडेट/परिवर्तनों को स्वीकार करते हैं। आप PhonePe की शर्तों के अलावा कोई और शर्त नहीं रख सकते हैं। ऐसी कोई भी अतिरिक्त शर्त जो इन शर्तों के लिए विवाद पैदा करे, उसे PhonePe के ज़रिए अस्वीकार कर दिया जाएगा और इनका कोई प्रभाव नहीं रहेगा। PhonePe की शर्तों का पालन करने पर, आपको न्यूज़लेटर सब्स्क्राइब और एक्सेस करने का अधिकार देंगे। यह अधिकार व्यक्तिगत, गैर-विशिष्ट, सीमित होगा और इसे ट्रांसफर नहीं किया सकता।
- परिभाषा
- “न्यूज़लेटर” का अर्थ समाचारों की एक लिखित रिपोर्ट और उसके विश्लेषण से है, जिसे नियमित रूप से समय-समय पर जारी किया जाता है। इसमें विशेष रुचि रखने वाले लोगों को जानकारी प्रदान की जाती है, जिसमें अक्सर आगामी घटनाओं या रुझानों के बारे में भविष्यवाणियाँ भी शामिल होती हैं। यह आमतौर पर विशेष दर्शकों के लिए होता है और सब्स्क्राइबर को वितरित किया जाता है।
- “हम“, “हमें“, और “हमारा” का अर्थ PhonePe होगा।
- “आप“, “आपका” का अर्थ PhonePe का यूज़र /ग्राहक होगा।
- योग्यता
- न्यूज़लेटर एक्सेस/इस्तेमाल और सब्सक्राइब करने से, आप इसका प्रतिनिधित्व, स्वीकार और वादा करते हैं कि:
- आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष है और आप अनुबंध/कानूनी समझौते में प्रवेश करने में सक्षम हैं।
- हर समय, आपको इन शर्तों, वेबसाइट की अन्य सभी पॉलिसी को और सामान्य/उत्पाद के विशेष नियमों और शर्तों का पालन करना होगा, जैसा कि PhonePe प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है और समय-समय पर संशोधित किया गया है।
- आपको भारत के कानूनों के तहत PhonePe एक्सेस करने से बाधित या कानूनी रूप से प्रतिबंधित नहीं किया गया है।
- आप किसी व्यक्ति या इकाई का प्रतिरूपण नहीं कर रहे हैं।
- आपके ज़रिए बताई गई सभी जानकारी, डॉक्यूमेंट और जानकारी सत्य है, आपके हैं और आप इसे समय-समय पर PhonePe प्लेटफ़ॉर्म पर अपडेट करते रहेंगे।
- उपर्युक्त शर्तों के किसी भी गलत प्रतिनिधित्व के मामले में PhonePe के पास यह अधिकार होगा कि वह PhonePe प्लेटफ़ॉर्म पर आपका अकाउंट समाप्त कर सकें और आवश्यकतानुसार कार्रवाई कर सकें।
- न्यूज़लेटर एक्सेस/इस्तेमाल और सब्सक्राइब करने से, आप इसका प्रतिनिधित्व, स्वीकार और वादा करते हैं कि:
- सब्सक्रिप्शन
न्यूज़लेटर का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए, आपको अपने सब्सक्रिप्शन की इच्छा की पुष्टि करने के लिए अपना ईमेल पता सबमिट करना होगा। सब्सक्रिप्शन के समय मांगी गई जानकारी में आपका यूज़र नेम, नाम, आयु, निवास स्थान और फोन नंबर भी शामिल हो सकता है। यह स्पष्ट किया जाता है कि आपके सब्सक्रिप्शन के संबंध में कोई फीस या अन्य शुल्क नहीं देना होगा।
- न्यूज़लेटर के लिए विशेष प्रावधान
न्यूज़लेटर के संबंध में, आप यह समझते हैं और सहमत हैं कि:- हमारे न्यूज़लेटर को सब्स्क्राइब करके, आप हमसे ईमेल प्राप्त करने के लिए सहमत हैं। हमारे न्यूज़लेटर का उद्देश्य आपको हाल ही में होने वाले डेवलपमेंट, समाचार लेख, व्यावसायिक कार्यक्रम, राय, डेटा स्टेटिस्टिक्स और ट्रेंडिंग कन्वर्सेशन के बारे में अपडेट रखना है। हमारे न्यूज़लेटर का सब्सक्रिप्शन लेना पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है। यह पूरी तरह से वैकल्पिक है। हम कितनी बार न्यूज़लेटर भेजेंगे यह हमारे निर्णय के अनुसार होगा।
- यह न्यूज़लेटर केवल आपकी जानकारी के उद्देश्य से प्रदान किया गया है और यह व्यापक या पूर्ण नहीं है। हालाँकि हम हर समय और अपनी पूरी कोशिश के साथ न्यूज़लेटर में अपडेटेड और उचित जानकारी प्रदर्शित करने का प्रयास करते हैं, हम न्यूज़लेटर में दी गई जानकारी की सटीकता, नवीनता या पूर्णता की गारंटी नहीं देते हैं और इसमें व्यक्त किए गए विचार किसी भी समय बिना किसी सूचना के बदले जा सकते हैं। न्यूज़लेटर में दी गई किसी भी चीज़, जिसमें राय भी शामिल है, को निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाएगा, इसे बाज़ार प्रदर्शन डेटा का संकेत या किसी सुझाव के रूप में नहीं दिया जाता कि कोई भी सेक्युरिटी, सेक्युरिटी का पोर्टफोलियो, निवेश उत्पाद या निवेश रणनीति किसी विशेष व्यक्ति के लिए उपयुक्त होगी। इसके अलावा, न्यूज़लेटर को किसी भी क्षेत्राधिकार में शेयर, स्टॉक, बॉन्ड, नोट्स, हितों, यूनिट ट्रस्ट, म्यूचुअल फंड या अन्य सेक्युरिटी, निवेश, लोन, एडवांस, क्रेडिट या जमा राशियों को बेचने, खरीदने, देने, लेने, जारी करने, आवंटित करने या हस्तांतरित करने के प्रस्ताव या आग्रह के रूप में नहीं समझा जाएगा। आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी निर्णय लेने से पहले हमेशा प्रोफेशनल से सलाह लें और न्यूज़लेटर की सामग्री को स्वतंत्र रूप से वेरिफाई करें। न्यूज़लेटर में निहित जानकारी का उपयोग आपके अपने जोखिम पर है और हम ऐसे उपयोग से उत्पन्न होने वाले किसी भी प्रतिकूल परिणाम के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं। न्यूज़लेटर में दी गई सामग्री किसी भी एक यूज़र के विशेष उद्देश्यों, स्थितियों या आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार नहीं की गई है।
- आप न्यूज़लेटर के किसी भी पेज या उसके किसी भाग को नियमित या व्यवस्थित रूप से डाउनलोड और स्टोर करके इलेक्ट्रॉनिक या स्ट्रक्चर्ड मैनुअल फॉर्म में डेटाबेस नहीं बनाएँगे (चाहे सीधे तौर पर या किसी सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम के उपयोग के माध्यम से)। न्यूज़लेटर के किसी भी हिस्से को किसी अन्य वेबसाइट पर फिर से प्रस्तुत, प्रसारित या स्टोर नहीं किया जा सकता है, न ही इसके किसी पेज या उसके किसी भाग को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या गैर-इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रसारित किया जा सकता है, इसके साथ न ही इसे किसी सार्वजनिक या निजी इलेक्ट्रॉनिक रिट्रीवल सिस्टम में शामिल किया जा सकता है, बशर्ते PhonePe से पूर्व लिखित अनुमति न ली जाए। आप आगे सहमत हैं कि आप किसी अन्य वेबसाइट, मोबाइल एप्लिकेशन या ब्लॉग पर उपयोग के लिए न्यूज़लेटर की सामग्री को प्रदर्शित, पोस्ट, फ़्रेम या स्क्रैप नहीं करेंगे। न्यूज़लेटर या उसके अंतर्गत आने वाली सामग्री को फ़्रेम, स्क्रैप या इन-लाइन लिंक करना या न्यूज़लेटर पर या उसके माध्यम से उपलब्ध कराई गई किसी भी सामग्री को एक्सेस, कॉपी, इंडेक्स करने, प्रक्रिया या स्टोर करने के लिए वेब क्रॉलर, स्पाइडरिंग या अन्य ऑटोमेटिड माध्यमों का उपयोग करना प्रतिबंधित है।
- न्यूज़लेटर में मौजूद सामग्री स्वतंत्र सोच के साथ-साथ सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी या हमें तृतीय पक्षों के ज़रिए प्रदान की गई जानकारी के संकलन से बनती है।आपके व्यक्तिगत, वैध और गैर-वाणिज्यिक उपयोग के अलावा, आप निम्न कार्य नहीं करेंगे: (i) PhonePe की पूर्व लिखित सहमति के बिना ऐसी सामग्री को कॉपी, फिर से प्रस्तुत, संशोधित या प्रसारित नहीं करेंगे। (ii) न्यूज़लेटर के किसी भी हिस्से को नहीं बेचेंगे या उसका गलत इस्तेमाल नहीं करेंगे, जिसमें किसी भी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करना शामिल है। (iii) इसकी नकल नहीं करेंगे। न्यूज़लेटर या उसकी सामग्री की कोई भी प्रति आपके पर्सनल डिस्क या आपके किसी अन्य स्टोरेज मीडियम में सेव की गई हो, केवल बाद में देखने के उद्देश्यों और गैर-वाणिज्यिक व्यक्तिगत उपयोग के लिए ही इस्तेमाल की जा सकती है।
- न्यूज़लेटर में शामिल हाइपरलिंक और किसी भी तृतीय पक्ष के ज़रिए प्रदान किए गए संसाधन केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए हैं और वे लिंक वेबसाइटों के एंडोर्समेंट या वेरिफिकेशन का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। आप इस बात से सहमत हैं कि हमारी इन लिंक वेबसाइटों या रिसोर्स की सामग्री पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है और हम इनकी सामग्री या इन्हें एक्सेस करने से उत्पन्न होने वाले परिणामों या किसी भी हानि या क्षति के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।आप इस बात से सहमत हैं कि किसी भी लिंक वेबसाइट को आपके ज़रिए एक्सेस या फिर उसका उपयोग पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर है और इस पर एक्सेस या उपयोग के नियमों और शर्तें लागू होंगी। हम किसी भी लिंक वेबसाइट की गोपनीयता प्रथाओं के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। जब आपको किसी तृतीय-पक्ष वेबसाइट पर डायरेक्ट किया जाता है, तो आपको उस तृतीय-पक्ष वेबसाइट की लागू पर्सनल डेटा पॉलिसी को देखना चाहिए ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वे आपके ज़रिए एकत्र किए गए किसी भी पर्सनल डेटा को कैसे संभालेंगे। हम किसी भी तृतीय-पक्ष सामग्री (जिसमें कंप्यूटर वायरस या अन्य अक्षम करने वाली सुविधाएँ शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं) के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं, और न ही हम पर ऐसी तृतीय-पक्ष सामग्री की निगरानी करने का कोई दायित्व है।
- हमें आपके और आपके न्यूज़लेटर के एक्सेस/उपयोग के बारे में डेमोग्राफिक डेटा एकत्र, उपयोग और वितरित करने का अधिकार है। यह डेटा ऐसे रूपों में होगा जिससे आपकी व्यक्तिगत रूप से पहचान नहीं होती हो और ये आपकी पहचान को उजागर नहीं करते हैं।
- बौद्धिक संपदा अधिकार
- न्यूज़लेटर में ट्रेडमार्क, सर्विस मार्क, नाम, टाइटल, लोगो, इमेज, डिज़ाइन, कॉपीराइट और अन्य मालिकाना सामग्री शामिल हो सकती है जो PhonePe (“PhonePe के IP“) या तृतीय पक्षों (“तृतीय पक्ष के IP“) के स्वामित्व में, रजिस्टर्ड और उपयोग की जाती है। आप स्वीकार करते हैं और सहमत हैं कि PhonePe या तृतीय पक्ष, जैसा भी मामला हो, PhonePe की IP और तृतीय पक्ष IP के क्रमशः अनन्य स्वामी हैं, और ऐसी बौद्धिक संपदा का कोई भी अनधिकृत उपयोग सख्त वर्जित है।
- न्यूज़लेटर में मौजूद जानकारी, चाहे वह स्पष्ट रूप से या अप्रत्यक्ष रूप से हो, आपको PhonePe IP और तृतीय पक्ष IP का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं देती। इसके अलावा, जिस डोमेन नाम पर न्यूज़लेटर होस्ट किया गया है, वह PhonePe की एकमात्र संपत्ति है और आप अपने स्वयं के उपयोग के लिए किसी समान नाम का उपयोग नहीं करेंगे।
- कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं
- PhonePe न्यूज़लेटर की सामग्री से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई आश्वासन, वारंटी या गारंटी नहीं देता है और न इसमें दी गई जानकारी का प्रतिनिधित्व करता है।
- न्यूज़लेटर और उसमें दी गई सभी सामग्री “जैसी है वैसी” और “उपलब्धतानुसार” प्रदान की जाती है। इसमें दी गई किसी भी सामग्री के लिए PhonePe कोई वारंटी नहीं देता है, चाहे वह स्पष्ट रूप से बताई गई हो या निहित हो। जिसमें शामिल हैं, लेकिन इन तक सीमित नहीं हैं, स्वामित्व की निहित वारंटी, अतिक्रमण न करने की वारंटी, बिक्री के लिए योग्यता की वारंटी और किसी विशेष उद्देश्य के लिए उपयुक्तता की वारंटी, डेटा में हस्तक्षेप न करने की वारंटी, उपलब्धता की वारंटी, सटीकता की वारंटी, या यह वारंटी कि न्यूज़लेटर त्रुटि मुक्त है, और किसी भी प्रदर्शन या व्यापार के उपयोग से निहित कोई भी वारंटी, जिन सबका स्पष्ट रूप से अस्वीकरण किया जाता है। PhonePe, इसके निदेशक, अधिकारी, कर्मचारी, एजेंट, साझेदार और सामग्री प्रदाता इस बात की वारंटी नहीं देते हैं कि: (i) न्यूज़लेटर में दोषों या त्रुटियों को ठीक किया जाएगा; या (ii) न्यूज़लेटर का उपयोग करने से आपकी आवश्यकताएँ पूरा होंगी।
- क्षतिपूर्ति और दायित्व की सीमा
- आप PhonePe किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा किए गए दावे या मांग या कार्रवाई से क्षतिपूर्ति करने के लिए नहीं कहेंगे और न ही इसके लिए दोषी ठहराएंगे, इसमें वकील की फीस भी शामिल है और आपके इन शर्तों, गोपनीयता नीति और अन्य नीतियों के आपके उल्लंघन के कारण या उससे उत्पन्न होने वाले जुर्माने, या किसी भी कानून, नियमों या विनियमों या किसी तीसरे पक्ष के अधिकारों का उल्लंघन शामिल है।
- किसी भी स्थिति में PhonePe आपके या किसी अन्य पक्ष को न्यूज़लेटर, उसकी सामग्री से उत्पन्न या उससे संबंधित किसी भी प्रकार के नुकसान और देनदारियों के लिए उत्तरदायी नहीं होगा, जिसमें सीधे, परोक्ष, विशेष, आकस्मिक, प्रतिपूरक, दंडात्मक, परिणामी या समान क्षति शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं। इसमें लाभ का नुकसान, उपयोग नहीं कर पाने से नुकसान, व्यापार में रुकावट, डेटा का नुकसान या अन्य आर्थिक नुकसान शामिल होंगे, चाहे वह अनुबंध, लापरवाही या किसी अन्य कारण से हुए हों।
- यदि आप न्यूज़लेटर से संतुष्ट नहीं हैं या आपको कोई समस्या है, तो आप केवल सब्सक्रिप्शन समाप्त कर सकते हैं। PhonePe के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराने का अधिकार आपके पास नहीं होगा।
- शासकीय कानून एवं अधिकार क्षेत्र
इन शर्तों का पालन भारत के कानूनों के अनुसार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इन शर्तों से जुड़े किसी भी विवाद की स्थिति में, भारत के राज्य कर्नाटक स्थित बेंगलुरु की अदालतों में ही सुनवाई होगी। आप इस बात से सहमत हैं कि आप विवाद की स्थिति में उन्हीं अदालतों के क्षेत्राधिकार को स्वीकार करेंगे।